स्वतंत्रता दिवस पर निबंध
भारत में हर वर्ष 15 अगस्त
को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता हैः। इसी दिन 1947 को भारत देश को अंग्रेजो से आज़ादी मिली थी । ये दिन हम भारत वासियों के लिए बहुत ही हर्ष और उल्लास का दिन है ।
भारतीय स्वतंत्रता दिवस पर दस पंक्तिया ( 10 Lines on Independence Day of India)
2. 15 अगस्त 1947 को भारतवर्ष अंग्रेजो की 200 साल की गुलामी के बाद आज़ाद हुआ था।
3. इस दिन को हम सभी भारतवासी बहुत ही उत्साह और गौरव के साथ मनाते हैं।
4. 15 अगस्त के अवसर पर देश की आजादी दिलाने वाले शहीदों को याद किया जाता है।
5. इस दिन भारत के प्रधानमंत्री लाल किले से तिरंगा झंडा फहराते है।
6. इस दिन भारत में सरकारी तथा गैर सरकारी विभागों में पूर्ण अवकाश होता है।
7. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर थल सेना,जल सेना और वायु सेना द्वारा परेड निकाली जाती है।
8. स्वतंत्रता दिवस पर स्कूलों, कॉलेज या अन्य संस्थान में ध्वजारोहण और समारोह आयोजित किया जाता है।
9. 15 अगस्त के दिन विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन,जुलुस,भाषण, देश भक्ति गीत गायें जाते हैं|
10. भारत की एकता ही उसकी शक्ति हैं 15 अगस्त सभी दुःख दर्द आपसी बैरभाव भुला कर ख़ुशी बनाने का त्यौहार है|
Comments
Post a Comment